हिजबुल्ला ने इजराइल पर बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर हमले किए |

हिजबुल्ला ने इजराइल पर बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर हमले किए

हिजबुल्ला ने इजराइल पर बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर हमले किए

:   Modified Date:  August 25, 2024 / 09:24 AM IST, Published Date : August 25, 2024/9:24 am IST

यरूशलम, 25 अगस्त (एपी) लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने रविवार सुबह घोषणा की कि उसने बेरूत में उसके एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला किया है।

हिजबुल्ला ने कहा कि यह हमला ‘‘एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर किया गया है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी’’ और साथ ही ‘‘दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और ‘आयरन डोम’ मंचों को भी निशाना बनाया गया।’’

उसने कहा कि ये हमले पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में समूह के शीर्ष कमांडर फौद शुकूर की हत्या के जवाब में किए गए।

इससे पहले, इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि चरमपंथी समूह, इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा है।

एपी सिम्मी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)