हिज्बुल्ला ने तेल अवीव को निशाना बनाकर मिसाइल दागी |

हिज्बुल्ला ने तेल अवीव को निशाना बनाकर मिसाइल दागी

हिज्बुल्ला ने तेल अवीव को निशाना बनाकर मिसाइल दागी

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 04:18 PM IST, Published Date : September 25, 2024/4:18 pm IST

बेरूत, 25 सितंबर (एपी) इजराइल के हमले में लेबनान में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद हिज्बुल्ला ने बुधवार तड़के तेल अवीव को निशाना बनाकर मिसाइल दागी।

इन ताजा हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ने की आशंका बन गई है।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को नष्ट कर दिया। मिसाइल दागने का पता लगने के बाद तेल अवीव और पूरे मध्य इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। सेना ने कहा कि इस हमले से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में उस स्थान पर हमला किया, जहां से मिसाइल दागी गई थी।

हिज्बुल्ला ने कहा कि उसने इजराइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के मुख्यालय को निशाना बनाकर ‘कादर-1’ बैलिस्टिक मिसाइल दागी। हिज्बुल्ला ने ‘मोसाद’ को उसके शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाकर मारने और पिछले सप्ताह हुए उन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें पेजर और वॉकी-टॉकी में छिपाए गए विस्फोटकों के कारण दर्जनों लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए, जिनमें कई हिज्बुल्ला सदस्य भी शामिल थे।

इजराइली सेना ने कहा कि यह पहली बार था जब लेबनान से दागी गई कोई मिसाइल मध्य इजराइल तक पहुंची। हालांकि, हिज्बुल्ला ने पिछले महीने हवाई हमले में तेल अवीव के पास एक खुफिया अड्डे को निशाना बनाने का दावा किया था, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई।

इजराइल-हमास युद्ध के शुरुआती दिनों में उग्रवादी समूह ने कई बार तेल अवीव को निशाना बनाया था।

सोमवार और मंगलवार को हुए इजराइली हमलों में लेबनान में कम से कम 560 लोग मारे गए और हजारों लोगों को शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एपी शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)