Here nature wreaked havoc, many buildings were torn down, more than

यहां कुदरत ने बरपाया कहर, कई इमारतें जमींदोज, 13,000 से अधिक लोग प्रभावित..

Here nature wreaked havoc, many buildings were torn down : चीन के दक्षिण पश्चिम प्रांत सिचुआन के यान शहर में बुधवार को आये शक्तिशाली भूकंप के कारण 13,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए और पांच पनबिजली...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: June 2, 2022 8:10 pm IST

बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिम प्रांत सिचुआन के यान शहर में बुधवार को आये शक्तिशाली भूकंप के कारण 13,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए और पांच पनबिजली स्टेशन को नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई घरों को भी भारी क्षति हुई। बचाव कार्य में जुटे स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यान शहर में आये भूकंप के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केंद्र 17 किलोमीटर की गहराई में 30.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.94 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

यह भी पढ़े :  इस दिन आएगा ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम, जाने कहां और कैसे देखें…

सीईएनसी के अनुसार, बुधवार को दो बार आये भूकंप के बाद बृहस्पतिवार सुबह भी 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। गौरतलब है कि 2008 में सिचुआन प्रांत में 7.9 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था जिसमें 90,000 लोग मारे गए थे।सरकारी मीडिया के मुताबिक, बुधवार को आये भूकंप के कारण 13,081 लोग प्रभावित हुए जबकि 135 मकानों को भारी नुकसान हुआ और 4,374 घरों को मामूली क्षति पहुंची। इसके अलावा, लुशान काउंटी में स्थित पांच पनबिजली स्टेशन को क्षति पहुंची और शहर से कई लोगों को निकाला गया।

यह भी पढ़े : रहाणे के इस बयान ने मचाई सनसनी, बोलें – मुझे नहीं पता कि मैं कब तक…

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, तलाश एवं बचाव, घायलों का इलाज, सड़क मरम्मत और भूकंप प्रभावित लोगों को स्थानांतरित करने के लिए यान शहर में प्रशासन के 800 से अधिक कर्मचारी जुटे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 
Flowers