लंदन, दो जनवरी (एपी) ब्रिटेन के विभिन्न भागों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए जिसकी वजह से नववर्ष के जश्न पर पानी फिर गया।
मैनचेस्टर के विभिन्न इलाकों में पानी भरा हुआ है। हालात को देखते हुए कई मकानों को खाली करा दिया गया है और सड़कों व पार्किंग क्षेत्र में खड़ी कारें पानी में डूब गई हैं।
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि बचाव दलों को बुलाया गया है ताकि वे जलमग्न संपत्तियों और फंसे हुए वाहनों को निकालने में अग्निशमन कर्मियों की मदद कर सकें।
मौसम विभाग के अधिकारी टॉम मॉर्गन ने कहा, “आज और बारिश होने का अनुमान है।”
उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि बाढ़ की स्थिति पहले और खराब होगी और फिर सुधार होना शुरू होगा।”
मैनचेस्टर के दक्षिण में डिड्सबरी में रहने वाले टॉम कोल्टहार्ड नामक व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार दोपहर को बारिश शुरू हुई और रात भर होती रही। इलाके में सड़कें और राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं।
हल विश्वविद्यालय में भूगोल के प्रोफेसर कूलथर्ड ने कहा, “सभी स्थानीय नदियों और जलमार्गों में काफी पानी भर गया है और क्षेत्र के आसपास बाढ़ आ गई है।”
बाढ़ और तेज हवाओं के कारण नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली आतिशबाजी पर पानी फिर गया और एडिनबर्ग व कई अन्य शहरों में नए साल के लिए निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए।
लंदन में बिग बेन के सामने टेम्स नदी पर होने वाली आतिशबाजी तेज हवा और बारिश के कारण स्थगित करनी पड़ी।
एपी जोहेब नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)