भारत की यात्रा के बाद चीन जाएंगी हसीना |

भारत की यात्रा के बाद चीन जाएंगी हसीना

भारत की यात्रा के बाद चीन जाएंगी हसीना

:   Modified Date:  July 4, 2024 / 08:22 PM IST, Published Date : July 4, 2024/8:22 pm IST

बीजिंग, चार जुलाई (भाषा) चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अगले सप्ताह की शुरुआत में बीजिंग का दौरा करेंगी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगी, जिससे आपसी राजनीतिक विश्वास बढ़ेगा और द्विपक्षीय संबंध एक नए स्तर पर पहुंचेंगे।

हसीना आठ से 10 जुलाई तक चीन की यात्रा पर रहेंगी। भारत यात्रा के कुछ दिनों बाद उनकी इस यात्रा को भारत और चीन के बीच संबंधों को संतुलित करने के एक स्पष्ट प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। चीन बांग्लादेश के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘यह उनका (हसीना का) नया कार्यकाल शुरू होने के बाद चीन की पहली यात्रा है। यह पांच साल में उनका दूसरा चीन दौरा भी है।’

माओ ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात करेंगी तथा सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर समारोह में शामिल होंगी।

भाषा

नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)