देश की पूर्ववर्ती सरकार के कुछ प्रभावशाली लोगों को आश्रय दिया है: बांग्लादेश के सेना प्रमुख |

देश की पूर्ववर्ती सरकार के कुछ प्रभावशाली लोगों को आश्रय दिया है: बांग्लादेश के सेना प्रमुख

देश की पूर्ववर्ती सरकार के कुछ प्रभावशाली लोगों को आश्रय दिया है: बांग्लादेश के सेना प्रमुख

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 11:30 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 11:30 pm IST

ढाका, 13 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज़-ज़मां ने मंगलवार को खुलासा किया कि उन्होंने शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अवामी लीग नीत पूर्ववर्ती सरकार के कुछ प्रभावशाली लोगों को आश्रय प्रदान किया है ताकि उनकी किसी हमले या न्यायेतर कार्रवाई से बचाया जा सके।

‘डेली स्टार’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार राजशाही छावनी में सेना, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात के बाद जनरल जमां ने कहा कि उन लोगों को शरण देते समय उनकी संबंधित पार्टी, मत या धर्म पर कोई गौर नहीं किया गया।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यदि उनके खिलाफ कोई आरोप है और कोई मामला दर्ज किया गया है, तो उन्हें दंडित किया जाएगा। लेकिन निश्चित रूप से, हम (उनके खिलाफ) कोई हमला या न्यायेतर कार्रवाई नहीं चाहते। हमने उनकी जान को खतरा होने के कारण आश्रय दिया है।’

इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 15 अगस्त का राष्ट्रीय अवकाश रद्द कर दिया। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता एवं देश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या 15 अगस्त को ही की गई थी। बांग्लादेश में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता था।

मुख्य सलाहकार कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सलाहकार परिषद की आज की बैठक में 15 अगस्त की छुट्टी रद्द करने को मंजूरी दी गई।

भाषा योगेश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers