हैरिस ने पहली रैली के लिए विस्कॉन्सिन का दौरा किया |

हैरिस ने पहली रैली के लिए विस्कॉन्सिन का दौरा किया

हैरिस ने पहली रैली के लिए विस्कॉन्सिन का दौरा किया

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 08:09 PM IST, Published Date : July 23, 2024/8:09 pm IST

वाशिंगटन, 23 जुलाई (एपी) उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने के लिए अपनी डेमोक्रेट पार्टी के ‘डेलीगेट’ का समर्थन जुटाने के वास्ते मंगलवार को अपनी पहली रैली के लिए विस्कॉन्सिन पहुंचीं।

डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नेताओं के हैरिस के पक्ष में लामबंद होने के बीच वह राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनने के लिए रविवार से शुरू किए गए अपने अभियान के तहत मिलवॉकी से समर्थन जुटाना शुरू करेंगी।

बाइडन (81) ने गत रविवार को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की अचानक घोषणा कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस (59) के नाम की सिफारिश की थी।

हैरिस ने रविवार दोपहर से अब तक 10 करोड़ डॉलर से अधिक धनराशि जुटा ली है और डेमोक्रेट नेताओं का समर्थन भी हासिल कर लिया है।

मंगलवार की यह यात्रा बाइडन के दौड़ से हटने से पहले ही निर्धारित की गई थी और अब हैरिस अपनी पहली रैली के तौर पर समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगी।

एपी शफीक प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)