न्यूजीलैंड में साल 2018 का वेलकम | Happy new year has happened in New Zealand

न्यूजीलैंड में साल 2018 का वेलकम

न्यूजीलैंड में साल 2018 का वेलकम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: December 31, 2017 12:08 pm IST

न्यूजीलैंड में साल 2018 ने अपना कदम रख दिया है. भारत में नए साल का जश्न आज रात 12 बजे से शुरू हो हुआ. लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां साल 2018 के पांव पहले ही पड़ चुके हैं. वहां सेलिब्रेशन का दौर पहले ही शुरु हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- भारत एशिया का सबसे भ्रष्ट देश: फोर्ब्स

    

 

ये भी पढ़ें- रजनीकांत ने किया नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान, बोले- जनता को मेरी जरुरत

दुनिया में नया साल सबसे पहले न्यूजीलैंड में दस्तक देता है. इस दौरान न्यूजीलैंड के खूबसूरत शहर ऑकलैंड के स्काई टावर का नजारा बेहद शानदार होता है. इसे खूबसूरत नजारे को देखने के लिए न्यूजीलैंड के ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के लोग यहां जुटते हैं.

   

 

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के CRPF ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर नए साल के मौके पर स्काई टावर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ होती है. मेजबान शहर और देश के अलावा विदेशों के लोग भी यहां के सेलिब्रेशन का लुत्फ उठाते हैं. बता दें कि यहां न्यू ईयर की ईव से शुरू होकर आतिशबाजी नए साल के आगाज तक होती रहती है. इस बीच स्काई टावर का नजारा काफी भव्य होता है.