(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 21 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में शुरू हुए ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को चीन की ओर से एक ‘उपहार’ करार दिया।
उन्होने मंगलवार को कहा कि इससे न केवल बलूचिस्तान प्रांत की अर्थव्यवस्था बल्कि पूरे देश को लाभ होगा।
ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बलूचिस्तान में स्थित है।
चीन द्वारा वित्तपोषित और निर्मित यह हवाई अड्डा पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।
सोमवार को कराची से 46 यात्रियों को लेकर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन के विमान के उतरने के साथ ही इस हवाई अड्डे पर परिचालन शुरू हो गया।
सरकारी रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार, शरीफ ने संघीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 23 करोड़ अमेरिकी डॉलर के चीनी अनुदान से निर्मित ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ‘चीन की ओर से पाकिस्तान के लिए एक उपहार है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए’।
अरबों डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना (सीपीईसी) के तहत निर्मित इस हवाई अड्डे को दोनों देशों द्वारा व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जियो न्यूज ने प्रधानमंत्री शरीफ के हवाले से बताया, “अगर ग्वादर हवाई अड्डे को वाणिज्यिक आधार पर चलाया जाए तो यह बलूचिस्तान के लोगों के साथ-साथ पूरे देश के लिए बहुत लाभकारी हो सकता है।”
शरीफ ने ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान परिचालन शुरू होने को एक स्वागत योग्य कदम बताया।
आधुनिक सुविधाओं से लैस इस हवाई अड्डे से क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने और वैश्विक व्यापार तथा बुनियादी ढांचे के विकास में पाकिस्तान की स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये जाने की उम्मीद है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)