मैक्सिको सिटी, 21 नवंबर (एपी) मैक्सिको के उत्तर-मध्य गुआनाजुआतो प्रांत में रविवार को कुछ बंदूकधारियों ने एक थाने पर गोलियां चला दीं, जिसका पुलिस ने भी माकूल जवाब दिया। गोलीबारी में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।
सेलाया शहर की पुलिस के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में कई हमलावर मारे गए, लेकिन उनकी सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। हमला शहर के बाहरी इलाके के एक कस्बे में हुआ।
सेलाया पुलिस के प्रमुख जीसस रिवेरा ने बताया कि हमले में तीन पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।
मैक्सिको के 32 राज्यों में से गुआनाजुआतो में हत्या के सबसे अधिक मामले सामने आते हैं।
एपी निहारिका पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्रिटेन ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के लिए नए…
2 hours ago