Groom Misbehave with Bride while Wedding

शादी के ही दिन दूल्हे ने की ऐसी हरकत, देखकर हैरान रह गई दुल्हन

शादी के ही दिन दूल्हे ने की ऐसी हरकत, देखकर हैरान रह गई दुल्हन, लोगों ने निकाली भड़ास! Groom Misbehave with Bride while Wedding

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: February 11, 2022 7:36 pm IST

नई दिल्ली: Groom Misbehave शादी हर इंसान के लिए एक बेहद अहम पल होता है। शादी के लिए हर कोई खास तैयारी करता है। लड़कियां अपनी शादी को लेकर कुछ खास तैयारियां करतीं हैं और महीने पहले हर पल को खास बनाने में जुटी रहतीं हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी दूल्हे को जींस और टी-शर्ट में शादी करते हुए देखा? तो चलिए आपको दिखाते हैं कि आखिर एक शख्स कैसे अपनी शादी में जींस और टी शर्ट पहनकर चला आया और इसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Read More: टीवी शो ‘अनुपमा’ की ‘काव्या’ ने शेयर की बेडरूम की हॉट फोटो, नजर हटाना हो रहा मुश्किल

Groom Misbehave दरअसल दुल्हन ने अपने शादी वाले दिन शानदार व्हाइट कलर का गाउन पहना था, लेकिन दूल्हे ने ग्रे फेडेड जींस और ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी। दूल्हे की सोशल मीडिया पर शादी में टी-शर्ट और जींस पहनने के लिए बेरहमी से आलोचना की गई। वायलेट प्राइस द्वारा यूके के डोरचेस्टर से पोस्ट किए गए वीडियो को कैप्शन दिया गया, ‘आखिरकार, वह इस समर में बेहद ही प्यार में पड़ गई।’

Read More: समुद्र किनारे पक्षियों को उड़ाते नजर आई किया शहनाज गिल, कुछ इस तरह किया ‘एन्जॉय’, देखें वीडियो

दुल्हन की दोस्त ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरी सबसे अच्छी दोस्त कुछ महीने पहले मुझसे कह रही थी कि उसे प्यार नहीं करना है और उसका वीडियो अब इस तरह से वायरल हो रहा है।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के होने वाले पति, जिसका नाम नहीं लिया गया; उसने गंदे स्नीकर्स, फेडेड जींस और एक काली टी-शर्ट पहने हुए है। एक यूजर ने कहा, ‘यह दुखद है कि देखो वह कितनी खूबसूरत दिख रही है, जबकि उसके पति ने कोई मेहनत तक नहीं की।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या उसे नहीं पता था कि उसकी शादी हो रही है?’

Read More: फटी रह गई पुलिस की आंखे.. जब चेकिंग के दौरान गाड़ी में मिले ये सामान, लड़की समेत 5 गिरफ्तार 

 
Flowers