लंदन: 24 मंज़िला इमारत में लगी आग की लपटें हुई शांत | Great fire in a 24-storey building

लंदन: 24 मंज़िला इमारत में लगी आग की लपटें हुई शांत

लंदन: 24 मंज़िला इमारत में लगी आग की लपटें हुई शांत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: June 14, 2017 5:04 am IST

 

लंदन के एक 24 मंजिला इमारत लगी आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन यहां से अब भी धुंआ उठ रहा है और डर है कि कहीं पूरी इमारत ना गिर जाए. पुलिस ने इसमें अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

उत्तरी केंसिंगटन के ग्रेनफ़ेल टावर में ब्रिटिश समय के मुताबिक रात के 12 बजकर 54 मिनट पर आग लगी. ऐसा कहा जा रहा है कि आग इमारत के चौथी मंज़िल पर लगी थी और कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में फैल गई. इस आग पर काबू पाने के लिए 45 दमकल गाड़ियां और कम से कम 250 दमकलकर्मियों ने घंटों मशक्कत की.