ढाका, 11 अक्टूबर (भाषा) दुर्गा पूजा उत्सव के बीच बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी सतखीरा जिले में एक हिंदू मंदिर से सोने का एक मुकुट चोरी हो गया जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपहार में दिया था। इस घटना पर भारत ने चिंता व्यक्त की है।
बांग्लादेश पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एक संदिग्ध की पहचान की है और बृहस्पतिवार को जेशोरेश्वरी काली मंदिर से चोरी किए गए सोने के मुकुट का पता लगाने के लिए तलाश शुरू कर दी है।
ढाका में भारतीय उच्चायुक्त ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में चोरी की घटना पर गहरी चिंता जताई और अधिकारियों से मुकुट बरामद कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
सतखीरा के पुलिस प्रमुख मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि पुलिस इस बात को समझती है कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकुट की चोरी बृहस्पतिवार को अपराह्न 2.47 बजे से 2.50 बजे के बीच में की गई।
एक निजी टीवी चैनल पर जारी सीसीटीवी फुटेज में सफेद टीशर्ट और जीन्स पहने एक युवक को मंदिर के अंदर जाते हुए और मुकुट से सोना उतारकर अपनी जेब में रखते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान मंदिर के अंदर कोई नहीं था।
मंदिर की एक महिला कर्मचारी ने सबसे पहले काली प्रतिमा से मुकुट गायब देखा था और शोर मचाया।
आस-पड़ोस में रहने वाले हिंदुओं के अनुसार पुजारी दिलीप कुमार बनर्जी दोपहर की पूजा के बाद अपने घर गए थे और मंदिर की चाबी सहायिका रेखा को सौंप गए थे।
बांग्लादेश हिंदू बुद्धिस्ट क्रिस्चियन यूनिटी काउंसिल के नेता कृष्णा मुखर्जी ने कहा, ‘‘यह चोरी का एक साधारण मामला हो सकता है या सुनियोजित षड्यंत्र का मामला भी हो सकता है। हम मांग करते हैं कि मामले की उचित जांच की जाए और इसमें शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाए।’’
मोदी ने अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान 27 मार्च, 2021 को मुकुट उपहार में दिया था।
भारत ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की और ढाका में उसके उच्चायोग ने एक बयान जारी कर अधिकारियों से मुकुट बरामद करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
उच्चायोग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘हम इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने, मुकुट बरामद करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।’’
चोरी ऐसे समय हुई जब बांग्लादेश ने दुर्गा पूजा के चलते अतिरिक्त सुरक्षा चौकसी का आदेश दिया है।
भाषा वैभव माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा
3 hours agoलिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं…
4 hours agoखबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा अधिकारी
4 hours ago