इस देश में लग रहा 10 जनवरी तक सख्त लॉकडाउन, वित्त मंत्री ने की अपील- केवल आवश्यक वस्तुओं की ही खरीदारी करें | Germany urges everyone to purchase essential items before lockdown begins

इस देश में लग रहा 10 जनवरी तक सख्त लॉकडाउन, वित्त मंत्री ने की अपील- केवल आवश्यक वस्तुओं की ही खरीदारी करें

इस देश में लग रहा 10 जनवरी तक सख्त लॉकडाउन, वित्त मंत्री ने की अपील- केवल आवश्यक वस्तुओं की ही खरीदारी करें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : December 14, 2020/10:09 am IST

बर्लिन, 14 दिसंबर (एपी) । जर्मन सरकार ने देश में सख्त लॉकडाउन लागू होने से महज दो दिन पहले सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करें।

देश में लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें, स्कूल आदि बंद रहेंगे और दो गज की दूरी के नियम का बेहद कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर के महामाया मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेश की सुख,

देश के वित्त मंत्री पीटर अल्तमेर ने रविवार देर रात कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि लोग उन्हीं चीजों की खरीदारी करेंगे जिनकी उन्हें बहुत जरुरत है, जैसे किराना का सामान।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जिनती जल्दी इस संक्रमण पर नियंत्रण पा लें, हमारे लिए उतना बेहतर होगा।’’

ये भी पढ़ें- ये कैसा सरकारी अस्पताल? मासूमों को जिंदगी के बदले मिल रही मौत, 17 दिन में 23 माताओं

चांसलर एंजेला मर्केल और जर्मनी के 16 राज्यों के गर्वनर रविवार को इस बात पर राजी हुए कि कोविड-19 को बढ़ने से रोकने के लिए देश में बुधवार से 10 जनवरी तक सख्त लॉकडाउन लागू किया जाए।