पश्चिम एशिया : सीरिया के साथ 'नयी शुरुआत' करना चाहते हैं जर्मनी और फ्रांस |

पश्चिम एशिया : सीरिया के साथ ‘नयी शुरुआत’ करना चाहते हैं जर्मनी और फ्रांस

पश्चिम एशिया : सीरिया के साथ 'नयी शुरुआत' करना चाहते हैं जर्मनी और फ्रांस

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 04:20 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 4:20 pm IST

बेरूत, तीन जनवरी (एपी) सीरिया के साथ रिश्तों की ‘नयी शुरुआत’ करने के उद्देश्य से जर्मनी और फ्रांस के विदेश मंत्री दमिश्क का दौरा कर रहे हैं।

जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक और फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-नोएल बैरोट के, बशर असद को सत्ता से हटाने वाले समूह के नेता अहमद अल-शरा से शुक्रवार को मुलाकात करने की उम्मीद है। इसके अलावा, दोनों देशों के नेता सीरियाई नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।

बेयरबॉक ने कहा कि रिश्तों में एक “नयी शुरुआत” तभी हो सकती है जब नया सीरियाई समाज विभिन्न जातीय और धार्मिक समूहों के सभी लोगों को “राजनीतिक प्रक्रिया में स्थान” के साथ-साथ अधिकार और सुरक्षा प्रदान करे।

इससे पहले, गाजा में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 50 लोग मारे गए। इजराइल ने कहा कि हमला एक उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी को निशाना बनाकर किया गया। उसने नागरिकों की मौत के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया।

फलस्तीन के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, गाजा में इजराइल के हमलों में अब तक 45,500 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।

एपी मनीषा रवि कांत

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers