जी-20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी का कोरोना के खिलाफ मास्टर स्ट्रोक, विकसित देशों से कर सकते हैं आव्हान | G20 Summit: PM Modi's master stroke against Corona Can call upon developed countries

जी-20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी का कोरोना के खिलाफ मास्टर स्ट्रोक, विकसित देशों से कर सकते हैं आव्हान

जी-20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी का कोरोना के खिलाफ मास्टर स्ट्रोक, विकसित देशों से कर सकते हैं आव्हान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: March 26, 2020 2:15 am IST

रियाद : सऊदी अरब में 26 मार्च से जी-20 देशों का आपातकालीन शिखर सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। इसकी अध्यक्षता सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने जा रहे इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई शीर्ष नेता कोरोनावायरस महामारी से निपटने के ठोस और समन्वित उपायों पर चर्चा करेंगे।

सऊदी अरब ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने की अपील ऐसे समय पर की है, जब इस महामारी से निपटने को लेकर समूह की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों द्वारा तेजी से कदम न उठाने को लेकर आलोचना हो रही है।

यह भी पढ़ें- राहत की खबर, चीन में शोधकर्ताओं ने कोरोना से लड़ने वाले 69 दवाओं की…

बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘बैठक में कोरोनावायरस महामारी और उसके मानवीय व आर्थिक प्रभाव से निपटने के समन्वित उपायों पर विचार किया जाएगा।’ बैठक में इटली, स्पेन, जार्डन, सिंगापुर और स्विट्जरलैंड जैसे कोरोनावायरस से प्रभावित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इसमें शिरकत करेंगे।

वहीं भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। दरअसल भारत कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई को वैश्विक लड़ाई में बदलना चाहता है, वैश्विक सम्मेलन में प्रतिभागी देश अपने चिकित्सा ज्ञान और संसाधनों में तालमेल की मदद से वायरस के प्रसार को रोकने में मदद कर सकें, ऐसी कोशिशें की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- वैज्ञानिक जांच के बाद सामने आई ये जानकारी, कोविड 19 से बुजुर्गों की…

विश्व के शीर्ष संगठन भी होंगे शामिल
इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, डब्ल्यूएचओ, विश्व व्यापार संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन जैसे शीर्ष संगठन भी शामिल होंगे। बैठक में आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन), अफ्रीकी संघ, खाड़ी सहयोग परिषद और अफ्रीका के विकास के लिये नई भागीदारी (एनईपीएडी) जैसे क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जी-20 में भारत के अलावा, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वर्तमान में चीन की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय समिति तक सीमित होने के बजाय, जी-20 में 46 देशों (यदि यूरोपीय संघ को अलग-अलग संस्थाओं में विभाजित किया गया है) वाला एक प्रतिनिधि निकाय है, इसमें शामिल लगभग सभी देशों में इस वायरस ने अपना कहर बरपाया हुआ है।

 

 

 

 

 
Flowers