फ्रांस: PStatement by President Emmanuel Macron फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की जरूरत बताई और भारत को इसमें स्थायी सीट देने का समर्थन किया है। साथ ही कहा कि अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र निकाय का विस्तार किया जाए और इसमें और अधिक देशों को शामिल किया जाए।
Statement by President Emmanuel Macron अपने संबोधन में मैक्रों ने कहा कि “फ्रांस सुरक्षा परिषद के विस्तार के पक्ष में है। जर्मनी, जापान, भारत और ब्राजील को स्थायी सदस्य बनना चाहिए। साथ ही अफ्रीका से भी दो देशों को इसमें प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।”
वर्तमान में केवल पांच देश यूएनएससी के स्थायी सदस्य हैं और उनके पास वीटो शक्तियां हैं। जिसमें अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन शामिल है। अमेरिका जैसे यूएनएससी के स्थायी सदस्यों सहित कई देशों ने भारत को शक्तिशाली क्लब में शामिल करने का समर्थन किया है। लेकिन चीन ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट हासिल करने के लिए भारत की मांग का समर्थन करता है।
#WATCH | President Macron of France addressed the UN General Debate on 25th September, he said, “France is in favour of the Security Council being expanded. Germany, Japan, India and Brazil should become permanent members, as well as two countries that Africa would designate to… pic.twitter.com/yIACTqHTHV
— ANI (@ANI) September 26, 2024
भारत, अन्य देशों के साथ समानता के आधार पर अच्छे…
3 hours ago