फ्रांस:पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी पर गद्दाफी से चुनाव प्रचार के लिए पैसे लेने के मामले में मुकदमा शुरू |

फ्रांस:पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी पर गद्दाफी से चुनाव प्रचार के लिए पैसे लेने के मामले में मुकदमा शुरू

फ्रांस:पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी पर गद्दाफी से चुनाव प्रचार के लिए पैसे लेने के मामले में मुकदमा शुरू

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 08:16 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 8:16 pm IST

पेरिस, छह जनवरी (एपी) फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी द्वारा 2007 में अपने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए लीबिया के तत्कालीन शासक मुअम्मर गद्दाफी की सरकार से कथित तौर पर धन प्राप्त करने के मामले में सोमवार को मुकदमा शुरू हुआ।

सरकोजी (69) वर्ष 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे। वह सुनवाई के लिए सोमवार को जब पेरिस की अदालत पहुंचे तो मीडिया से कोई बात नहीं की। पूर्व राष्ट्रपति ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है।

सरकोजी कई विवादों में घिरे हैं और लीबिया का मामला संभवत: सबसे बड़ा और चौंकाने वाला है और इस मामले में 10 अप्रैल तक सुनवाई होगी और उसके बाद फैसला आने की उम्मीद है।

सरकोजी पर भ्रष्टाचार, प्रचार अभियान के लिए अवैध वित्तपोषण, सार्वजनिक धन के गबन को छिपाने और आपराधिक साठगांठ बनाने के आरोप हैं और दोषी करार दिये जाने पर 10 साल कारवास की सजा हो सकती है।

इस मामले में सरकोजी के साथ ही उनके तीन पूर्व मंत्रियों सहित 11 अन्य प्रतिवादियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। मध्यस्थ की भूमिका निभाने के आरोपी फ्रांसीसी-लेबनानी व्यवसायी जियाद ताकीदीन लेबनान भाग गए हैं और उनके पेरिस की अदालत में पेश होने की उम्मीद नहीं है।

एपी धीरज शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers