फ्रांस: दक्षिणपंथी नेता पेन को गबन का दोषी पाये जाने के कारण सार्वजनिक पद पर आसीन होने से रोका गया |

फ्रांस: दक्षिणपंथी नेता पेन को गबन का दोषी पाये जाने के कारण सार्वजनिक पद पर आसीन होने से रोका गया

फ्रांस: दक्षिणपंथी नेता पेन को गबन का दोषी पाये जाने के कारण सार्वजनिक पद पर आसीन होने से रोका गया

Edited By :  
Modified Date: March 31, 2025 / 05:15 PM IST
,
Published Date: March 31, 2025 5:15 pm IST

पेरिस, 31 मार्च (एपी) फ्रांस की एक अदालत ने यूरोपीय संघ से मिले धन का गबन करने के दोषी करार देते हुए दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन को सार्वजनिक पद पर आसीन होने से रोक दिया।

मुख्य न्यायाधीश ने सोमवार को यह फैसला सुनाया, जो दक्षिणपंथी नेता पेन के लिए तगड़ा झटका है।

न्यायाधीश ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया कि पेन कब तक पद की दौड़ में शामिल होने के लिए अयोग्य हैं। अदालत का यह फैसला दक्षिणपंथी नेता के करियर को बर्बाद और उनके लाखों समर्थकों की आकांक्षाओं पर पानी फेर सकता है।

पेन पूरा फैसला सुने बगैर ही अदालत से बाहर निकल गयीं।

अदालत में सुनवाई के दौरान उस समय जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिली जब पेन सुनवाई के बीच में अपना बैग उठाकर सीधे कमरे से बाहर चली गई। बाहर जाते समय पेन के सैंडल की आवाज सुनाई दे रही थी, जिससे उनके गुस्से को महसूस किया जा सकता था।

मुख्य न्यायाधीश ने पेन को देखते हुए सजा पढ़ी।

पेन संवाददाताओं से बात किये बगैर अदालत से बाहर निकलीं और अपनी कार में सवार होकर निकल गयीं।

इससे पहले जब अदालत ने पेन को दोषी करार दिया तो उन्होंने कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दिखाई लेकिन सुनवाई जारी रहने पर वह और अधिक गुस्सा हो गईं।

अदालत में जब न्यायाधीश फैसला सुना रहे थे तब पेन बार -बार असहमति में अपना सिर हिला रही थीं। फैसले सुनाए जाने के दौरान पेन को एक बार ‘अविश्वसनीय’ कहते हुए सुना गया।

न्यायाधीश ने पेन की पार्टी के आठ अन्य वर्तमान या पूर्व सदस्यों को भी दोषी करार दिया।

एपी जितेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)