पेरिस, 31 मार्च (एपी) फ्रांस की एक अदालत ने यूरोपीय संघ से मिले धन का गबन करने के दोषी करार देते हुए दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन को सार्वजनिक पद पर आसीन होने से रोक दिया।
मुख्य न्यायाधीश ने सोमवार को यह फैसला सुनाया, जो दक्षिणपंथी नेता पेन के लिए तगड़ा झटका है।
न्यायाधीश ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया कि पेन कब तक पद की दौड़ में शामिल होने के लिए अयोग्य हैं।
पेन पूरा फैसला सुने बगैर ही अदालत से बाहर निकल गयीं।
अदालत में सुनवाई के दौरान उस समय जबरदस्त नाटक देखने को मिला जब पेन सुनवाई के बीच में उठकर बाहर चली गई और अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गयीं।
एपी जितेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)