फ्रांस ने रूसी आक्रमण को खत्म करने की यूक्रेन की योजना का समर्थन करने का संकल्प लिया |

फ्रांस ने रूसी आक्रमण को खत्म करने की यूक्रेन की योजना का समर्थन करने का संकल्प लिया

फ्रांस ने रूसी आक्रमण को खत्म करने की यूक्रेन की योजना का समर्थन करने का संकल्प लिया

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 08:01 PM IST, Published Date : October 19, 2024/8:01 pm IST

कीव, 19 अक्टूबर (एपी) फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने रूस के साथ ढाई साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की यूक्रेन की योजना का समर्थन करने का शनिवार को संकल्प लिया।

बैरोट ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह प्रस्ताव के लिए अन्य देशों का समर्थन प्राप्त करने के वास्ते यूक्रेनी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे।

जेलेंस्की ने कीव की तथाकथित “विजय योजना” का खुलासा इस सप्ताह की शुरुआत में किया था, जिसके तहत रूस को यूक्रेन पर अपने आक्रमण को खत्म करने के लिए बातचीत के माध्यम से मजबूर किया जाना है।

इस प्रस्ताव पर यूक्रेन के पश्चिमी साझेदार विचार कर रहे हैं, जिनका सहयोग कीव द्वारा रूस का विरोध किये जाने के लिए महत्वपूर्ण है।

बैरोट ने अपने यूक्रेनी समकक्ष, एंड्री सिबिहा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फ्रांस 2025 के पहले तीन महीनों में यूक्रेन को मिराज 2000 लड़ाकू विमानों की पहली खेप देगा, साथ ही उन विमानों को उड़ाने एवं रखरखाव के लिए यूक्रेनी पायलट और मैकेनिक को प्रशिक्षित करेगा।

एपी सुरेश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)