नई दिल्ली। अमेरिका में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन यहां हत्या और गोलीबारी की खबरें सामने आती रहती हैं। हाला ही में मेक्सिको में बीयर की एक दुकान में एक पत्रकार समेत चार लोगों की हत्या कर दी गयी है। बताया गया कि इस साल देश में किसी मीडियाकर्मी की मौत का यह 13वां मामला है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
सैन लुइस डे ला पाज के मेयर लुइस सांचेज ने कहा कि समाचार वेबसाइट ‘टु वोज’ या ‘योर वॉइस’ के निदेशक एर्नेस्टो मेंदेज समेत चार लोगों पर हमला किया गया। इस हमले में पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांचेज ने बताया कि अभी यह मालूम नहीं है कि क्या इस हमले का संबंध मेंदेज के पत्रकारिता संबंधी काम से है।
Read More : पेट्रोल पंप पर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, कार में लग गई आग, CCTV में कैद हो गया सबकुछ
प्रेस की आजादी से जुड़े संगठन ‘आर्टिकल 19’ ने सरकार से मेंदेज के सहकर्मियों और रिश्तेदारों को सुरक्षा देने की मांग की है। ग्वानाजुआतो के गवर्नर डिएगो रोड्रिगेज वालेजो ने बुधवार को टि्वटर पर इन हत्याओं की निंदा की।
सीओपी 29 में तनाव बढ़ा, कमजोर देशों के दो समूह…
44 mins ago