कोलंबो, दो जुलाई (भाषा) सेना द्वारा संचालित मादक पदार्थों से मुक्ति के एक पुनर्वास केंद्र में एक सहवासी की संदिग्ध मौत के मामले में थलसेना और वायु सेना के दो-दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
श्रीलंका की सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। वेलिओया के कांडाकडु में स्थित भारी सुरक्षा वाले पुनर्वास केंद्र में 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद बुधवार को यहां से 600 से ज्यादा सहवासी फरार हो गए। सेना द्वारा संचालित केंद्र में मादक पदार्थों के सेवन के दोषी करार दिए गए लोगों को सुधारने के लिए रखा जाता है। यहां करीब एक हजार सहवासी थे।
सहवासियों का आरोप है कि अधिकारी उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे और उनका दावा है कि उक्त सहवासी पर हमला हुआ था जिसके कारण उसकी मौत हुई। केंद्र में 29 जून को हिंसा हुई जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे।
श्रीलंका में अवैध मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ा खतरा बन गया है। अधिकारियों का कहना है कि करीब तीन लाख लोग मादक पदार्थों के सेवन के लती है।
भाषा यश पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 126 लोगों की…
9 hours ago