पेशावर, 11 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने शनिवार को उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया सूचना के आधार पर अभियान के दौरान चार उग्रवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तरी वजीरिस्तान जिले के घारियुम में इस अभियान को अंजाम दिया गया। इस दौरान मारे गए सभी चार उग्रवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चार आतंकवादियों को मार गिराया।
वहीं, एक अन्य घटना में उत्तरी वजीरिस्तान के स्पिनवाम में पानी ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सुरक्षा बलों के एक वाहन को आईईडी से निशाना बनाया गया। इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लॉस एंजिलिस जल रहा, वर्ष 2024 धरती का अब तक…
2 hours ago