पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 72 साल के हुए |

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 72 साल के हुए

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 72 साल के हुए

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 08:28 PM IST
,
Published Date: October 5, 2024 8:28 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, पांच अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और क्रिकेट खिलाड़ी शनिवार को 72 साल के हो गए। जेल में बंद होने के कारण वहां यह उनका दूसरा जन्मदिन है।

इमरान खान के समर्थकों ने उन्हें जेल से रिहा करने और ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता’ की मांग के वास्ते एक रैली करने के लिए इस्लामाबाद की ओर कूच किया।

सोशल मीडिया मंच पर उनके प्रशंसकों और राजनीतिक समर्थकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए ‘हैप्पी बर्थडे इमरान खान’’ कहा। उन्होंने खेल के दिनों की इमरान की पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए।

इमरान खान 18 अगस्त 2018 से नौ अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे क्योंकि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद से हटा दिया गया था। उन्हें पिछले साल पांच अगस्त को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ एक के बाद एक कई मामले दर्ज किए गए और उनमें से कुछ में उन्हें दोषी भी ठहराया गया।

वह एक वर्ष से अधिक समय से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

खान का जन्मदिन ऐसे समय में मनाया गया है जब उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इस्लामाबाद के डी चौक और लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान पर प्रदर्शन करने का फैसला किया।

पीटीआई प्रदर्शन न कर सकें, इसलिए वहां सेना को बुलाया गया।

भाषा प्रीति माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)