शोएब अख्तर ने आखिर मान ही लिया ‘बाप-बाप होता है’, कहा- भारत ने साबित किया कि मैच में कौन है ‘बॉस’

शोएब अख्तर ने आखिर मान ही लिया 'बाप-बाप होता है', कहा- भारत ने साबित किया कि मैच में कौन है 'बॉस'

  •  
  • Publish Date - November 13, 2019 / 08:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीज रिश्ते लंबे समय से अच्छे नहीं चल रहे हैं। दोनों देशों के रिश्तों में तनाव को लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच भी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को नया नाम दिया है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज अपने नाम करने के बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को ‘बॉस’ कहकर संबोधित किया है।

Raed More: प्रह्लाद लोधी की बहाली को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन, लालजी टंडन बोले- जो न्याय संगत होगा वो करेंगे

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि भारत ने साबित किया कि मैच में ‘बॉस’ कौन है। बेशक भारत ने पहला मैच गंवाया लेकिन उसके बाद सीरीज में लाजवाब वापसी की। खासतौर पर रोहित शर्मा के दम पर। उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा बेहद प्रतिभाशाली है। वो जब चाहे रन बना सकता है। मैंने सोचा था कि तीसरा टी20 रोचक होगा। बांग्लादेश को उसके संघर्ष के लिए शाबाशी लेकिन भारत बेहतर टीम साबित हुई।

Read More: राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसले के बाद अब CJI रंजन गोगोई कल सुनाएंगे सबरीमाला और राफेल मामले में फैसला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SippBoxc1Ho” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Read More: सरकार बनाने की दावेदारी में उलझा महाराष्ट्र का दंगल, शिवसेना से गठबंधन के लिए NCP ने रखी ये शर्त

वहीं, शोएब ने अपने वीडियो में बाग्लादेश को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। शोएब ने कहा है कि बांग्लादेश कोई सामान्य टीम नहीं है। हमें याद रखना होगा कि टाइगर्स किसी भी टीम के सामने घुटने टेकने वाले नहीं हैं। शोएब ने अपने इस वीडियो में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज दीपक चहर की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वो मध्यम तेज गति और सीम बॉलिंग का मिश्रण है और उसने हैट्रिक लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

Read More: स्कूल शिक्षामंत्री ने किया स्कूल का निरीक्षण, उपस्तिथि पंजी देखकर शिक्षकों की लगाई हाजरी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/C2DB4I-KPNM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>