सिंगापुर, आठ अक्टूबर (भाषा) सिंगापुर के भारतीय मूल के पूर्व परिवहन मंत्री एस ईश्वरन को भ्रष्टाचार के एक मामले में 12 माह की सजा सुनाए जाने के बाद चांगी जेल में 6.9 वर्ग मीटर की एकल-कोठरी दी गई है।
सिंगापुर जेल सेवा (एसपीएस) ने बताया कि सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी के सदस्य के रूप में तीन दशकों से राजनीति में सक्रिय 62 वर्षीय ईश्वरन को सोमवार को ‘‘उच्च सुरक्षा जोखिम’’ के कारण एकल-कोठरी में रखा गया।
ईश्वरन को सोने के लिए एक चटाई और दो कंबल दिए गए हैं।
समाचार चैनल ‘न्यूज एशिया’ ने एसपीएस के हवाले से कहा, ‘‘सभी कैदियों को रोजाना की जरूरत के सामान के तौर पर टूथब्रश, टूथपेस्ट, कपड़े, चप्पल, तौलिया और भोजन के लिए प्लास्टिक का चम्मच दिया जाता है।’’
एसपीएस ने कहा कि कैदियों को अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों के साथ आमने-सामने की मुलाकात, टेली-विजिट या ई-पत्र के माध्यम से संपर्क रखने की छूट मिलती है।
अन्य सभी कैदियों की तरह ईश्वरन प्रति माह अधिकतम दो मुलाकातें कर सकते हैं और चार ई-पत्र लिख सकते हैं।
ईश्वरन ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘पिछले तीन दशकों से अपने निर्वाचन क्षेत्र और सिंगापुर के लोगों की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। जैसे-जैसे मेरे जीवन का यह अध्याय समाप्त हो रहा है, मैं और मेरा परिवार कृतज्ञता और नयी आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं।’’
ईश्वरन (62) को दो उद्योगपतियों से सात साल की अवधि में करीब 3,13,200 डॉलर के अवैध उपहार हासिल करने और न्याय को अवरुद्ध करने के मामले में पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को कारावास की सजा सुनाई गई थी।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 22 लोगों…
41 mins agoखबर मोदी कुवैत प्रवासी भारतीय 10
1 hour agoखबर मोदी कुवैत प्रवासी भारतीय नौ
1 hour ago