Former Home Minister’s electricity and gas bill crosses 2.5 lakh : करांची। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पाकिस्तान में हर चीज महंगी होती जा रही है। तो वहीं अब नेताओं के बिल पर भी महंगाई की मार पड़ी है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद का बिजली का बिल 1 लाख 68 हजार रुपए से ज्यादा आया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद का बिजली और गैस का बिल ढाई लाख रुपए से ज्यादा आया है।
जानकारी अनुसार, अहमद ने दावा किया है कि वे सुबह का नाश्ता बहार करते हैं और केवल एक टाइम ही गैस में खाना बनाते है। इसके अलावा वे एसी का इस्तेमाल नहीं करते हैं फिर भी इतना ज्यादा बिल आया। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लुटेरे और डाकू कहते हुए कहा कि वे देश की भलाई के लिए वापस नहीं आए हैं, बल्कि अपने ऊपर लगे आपराधिक मामलों को रद्द करवाने के लिए वापस आए हैं। अहमद ने कहा कि महंगाई ने लोगों को जिंदा दफन कर दिया है। लोगों के पास कब्र तक के लिए पैसे नहीं है। कब्रिस्तान में लोगों ने कब्र के लिए पैसे देने के पोस्टर लगाए हैं।
आज पाकिस्तान में कोई मां नही चाहती है कि उसका बेटा भूखे पेट स्कूल जाए। हमारा देश डूब रहा है। अभी देश में ऐसी सरकार जो लोगों को मरने के लिए छोड़ रही है। शहबाज सरकार के हाथ से गाड़ी छूट चुकी है।
पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने शहबाज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय किसी का साथ नहीं देता है। देश में महंगाई के खिलाफ एक क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। हमारी अर्थव्यवस्था लगातार खस्ताहाल हो रही है। अहमद ने कहा, ‘अब महंगाई की लड़ाई अस्तित्व की लड़ाई बन गई है। मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि वे अपनी आंखें खोलें और गरीबों को मरने से बचाएं।’
श्रीलंका में नयी संसद के लिए मतदान संपन्न
2 hours ago