कुआलालंपुर। मलयेशिया के पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन नए प्रधानमंत्री होंगे। शुक्रवार को उन्हें मलयेशिया का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया। मोहिउद्दीन रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पढ़ें- फेसबुक, ट्विटर और गूगल ने दी पाकिस्तान को धमकी, पूरी दुनिया से अलग-थलग पड़ सक…
बता दें महातिर ने अपनी सरकार गिराने की नाकाम कोशिश के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। महातिर ने कहा कि उन्होंने अनवर के अलायंस ऑफ होप के नेताओं के साथ शनिवार को मुलाकात की और अब उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में आने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या है।
पढ़ें- संसद परिसर में ब्यूटी पार्लर खोलने का निर्देश, महिला सीनेटरों की मा…
मलेशिया के राजा ने महातिर मोहम्मद की सत्ता में वापसी करने की कोशिशों पर पानी फेरते हुए नए प्रधानमंत्री के तौर पर मुहइद्दीन यासीन को नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही महातिर के प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने और सुधारवादी सरकार के गिरने के बाद एक हफ्ते तक चले सियासी संकट भी समाप्त हो जाएगा।
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
13 hours agoIndia vs South africa 4th t20: भारत ने साउथ अफ्रीका…
13 hours agoशोल्ज ने पुतिन के साथ यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा की,…
14 hours ago