यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का निधन |

यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का निधन

यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का निधन

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 06:37 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 6:37 pm IST

एथेंस, पांच जनवरी (एपी) यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सरकारी टेलीविजन ईआरटी ने यह जानकारी दी।

सिमिटिस को रविवार तड़के बेहोशी की हालत में एथेंस के पश्चिमी हिस्से स्थित उनके घर से कोरिंथ शहर के एक अस्पताल ले जाया गया था। यूनान की मीडिया ने अस्पताल के निदेशक के हवाले से यह जानकारी दी है। मृत्यु का सटीक कारण पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

पीएएसओके पार्टी के सह संस्थापक सिमिटिस ने बाद में पार्टी के संस्थापक नेता एंड्रियास पपांद्रेउ की जगह ली थी। सिमिटिस के परिवार में उनकी 60 वर्षीय पत्नी डेफ्ने और दो बेटियां हैं

एपी जोहेब अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers