Former Bangladesh Finance Minister AMA Muhith passes away

बांग्लादेश के पूर्व वित्त मंत्री एएमए मुहिथ का निधन, राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जताया शोक

राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जताया शोक! Former Bangladesh Finance Minister AMA Muhith passes away

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 30, 2022/5:21 pm IST

ढाका: AMA Muhith passes away बांग्लादेश के पूर्व वित्त मंत्री ए. एम. ए. मुहिथ का शनिवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे और वृद्धावस्था संबंधी स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे थे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: अब छोटे दुकानदारों की बल्ले-बल्ले, सरकार ला रही ई-दुकान, जानें क्या है प्लान 

AMA Muhith passes away मुहिथ ने राजधानी ढाका के यूनाइटेड अस्पताल में देर रात 12 बजकर 56 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके निजी सचिव जॉनी भट्टाचार्य ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। मुहिथ के छोटे भाई और विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमीन ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने भाई के निधन की सूचना दी।

Read More: धान बुवाई के लिए किसानों को मिलेगी 1500 रुपए प्रति एकड़़ की मदद, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

अर्थशास्त्रियों और वित्तीय विश्लेषकों का कहना है कि जब मुहिथ वित्त मंत्री के रूप में आर्थिक नीतियों को बनाने के प्रभारी थे, तब बांग्लादेश की विकास प्रक्रिया अच्छी तरह से चल रही थी। उनके कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश में कई बड़ी परियोजनाएं शुरू की गयी थीं।

Read More: CM भूपेश ने साधा निशाना, केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल, समय रहते नहीं कर पाई कोयले का प्रबंध 

राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अलग-अलग बयानों में मुहिथ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा बांग्लादेश के सामाजिक और आर्थिक विकास में उनके योगदान को याद किया।

Read More: लोकल भाषाओं में सुनाए जाएंगे अदालतों में फैसले! CJI बोले- ‘स्थानीय भाषाओं को लागू करने का समय आ गया है