दुबई । कुवैत में लंबे समय से जारी राजनीतिक कलह के बीच एक बार फिर नये मंत्रिमंडल का गठन किया गया है। कुवैत में पिछले तीन साल में तीन संसदीय चुनाव हुए हैं और आंतरिक कलह के कारण देश की राजनीतिक प्रणाली पंगु हो गयी है। पंद्रह-सदस्यीय मंत्रिमंडल को प्रधानमंत्री शेख अहमद नवाफ अल सबाह ने गठित किया गया। वे नेशनल असेंबली के लिए इस महीने की शुरुआत में चुने गए संसद के 50-सदस्यों में शामिल होंगे। एक साल से भी कम समय में यह पांचवें मंत्रिमंडल का गठन है।
यह भी पढ़े : कोरबा अग्निकांड: अस्पताल में प्रभावितों से मिले जिला कलेक्टर और एसपी, जाना हालचाल, समुचित इलाज के दिए निर्देश
कुवैत खाड़ी अरब देशों में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सदन वाला अकेला देश है, जो शासक परिवार पर कुछ नियंत्रण रखता है। लेकिन हाल के वर्षों में मंत्रिमंडल और संसद के बीच विवादों ने बुनियादी सुधारों को भी लागू करने में असमर्थ बना दिया है। प्रधानमंत्री एवं 15-कैबिनेट सदस्यों में से 10 को मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किया गया है। मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री शेख अहमद अल-फहद अल-अहमद अल-सबा और तेल मंत्री साद अल बराक नये हैं। अध्यक्ष की दौड़ में कौन बाजी मारता है, इससे संसद और मंत्रिमंडल के बीच संबंधों को आकार मिलेगा।
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 95 लोगों की…
2 hours agoखबर चीन भूकंप मृतक तीन
2 hours ago