मई के बाद पहली बार 68 बीमार और घायल बच्चों को उपचार के लिए गाजा से बाहर भेजा गया: अधिकारी |

मई के बाद पहली बार 68 बीमार और घायल बच्चों को उपचार के लिए गाजा से बाहर भेजा गया: अधिकारी

मई के बाद पहली बार 68 बीमार और घायल बच्चों को उपचार के लिए गाजा से बाहर भेजा गया: अधिकारी

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 12:50 AM IST, Published Date : June 28, 2024/12:50 am IST

खान यूनिस, 27 जून (एपी) इजराइली अधिकारियों ने कहा कि गाजा पट्टी का एकमात्र मार्ग मई में बंद किए जाने के बाद पहली बार 68 बीमार तथा घायल बच्चों और उनके सहचरों को उपचार के लिए गाजा पट्टी से मिस्र जाने की अनुमति दी गई है।

फलस्तीनी नागरिक से जुड़े मामलों के लिए जिम्मेदार इजराइली सैन्य निकाय ‘कॉर्डिनेटर ऑफ गर्वनमेंट एक्टिविटिज इन द टेरेटरीज’ (सीओजीएटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह काम अमेरिका, मिस्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अधिकारियों के समन्वय से किया गया।

बच्चों और उनके साथियों को केरेम शालोम सीमा मार्ग से गाजा पट्टी से निकाला गया और मरीजों को उपचार के लिए मिस्र और अन्य देशों में भेजा गया है।

लगभग नौ महीने से जारी इजराइल-हमास संघर्ष ने गाजा के स्वास्थ्य क्षेत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है तथा अधिकांश अस्पतालों को बंद करना पड़ा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ऐसे हजारों लोग है जिन्हें उपचार के लिए विदेश भेजे जाने की जरूरत है, जिनमें सैकड़ों ऐसे में जिन्हें तत्काल इसकी जरूरत है।

एपी खारी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)