पहली बार इस साल से न्यूयॉर्क शहर के विद्यालयों में दिवाली पर रहेगी छुट्टी |

पहली बार इस साल से न्यूयॉर्क शहर के विद्यालयों में दिवाली पर रहेगी छुट्टी

पहली बार इस साल से न्यूयॉर्क शहर के विद्यालयों में दिवाली पर रहेगी छुट्टी

:   Modified Date:  October 31, 2024 / 09:50 AM IST, Published Date : October 31, 2024/9:50 am IST

न्यूयॉर्क, 31 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका के न्यूयार्क शहर में पहली बार दीपावली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी, जिससे 11 लाख से अधिक छात्र रोशनी के इस त्योहार को मना सकेंगे।

इस साल से न्यूयॉर्क शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है। पिछले साल न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे।

दिवाली के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क शहर के स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे।

न्यूयॉर्क शहर के महापौर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर में पहली बार सरकारी स्कूल में अवकाश की घोषणा की गयी है, और अवकाश के साथ दिवाली मनाया जाना एक ‘मील का पत्थर है, जो हमारे शहर की विविधता को गले लगाना जैसा और हमारे समुदाय एवं नेताओं के अथक प्रयासों का प्रतिफल है।’

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि 11 लाख विद्यार्थी अब दिवाली मना पायेंगे जो अंधकार पर प्रकाश और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)