वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 17 सितंबर (एपी) फ्लोरिडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की राज्य-स्तरीय आपराधिक जांच शुरू करेंगी। गवर्नर रॉन डिसैंटिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डिसैंटिस ने संवाददाताओं से कहा कि “संदिग्ध ने राज्य के कानून का उल्लंघन किया है।” उनकी यह घोषणा ट्रंप की हत्या का प्रयास करने के आरोपी रेयान राउथ पर संघीय हथियार कानून के तहत आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद आई है।
अधिकारियों ने कहा कि राउथ ने कोई गोली नहीं चलाई, ट्रंप कभी उसकी नजर के सामने नहीं थे और एक सुरक्षाकर्मी ने उसे देखकर उसकी दिशा में गोली चलाई, जिसके बाद वह मौके से भाग गया। बाद में राउथ को पास के एक इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
एपी पारुल अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 22 लोगों…
2 hours ago