वाशिंगटन, दो दिसंबर (एपी) अलास्का की राजधानी जुनो के समीप खराब मौसम के बीच मछुआरों की एक नौका के समुद्र में पलट जाने से पांच लोग लापता हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। अमेरिकी तटरक्षक बल ने रविवार को यह जानकारी दी।
तटरक्षक बल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 50 फुट लंबी नौका ‘विंड वॉकर’ के चालक दल ने रात 12 बजकर 10 मिनट पर संदेश भेजा कि उनकी नौका पलटने वाली है, लेकिन इसके अलावा वह और कुछ जानकारी नहीं दे सका। बता में पता चला कि ‘विंड वॉकर’, जूनो के दक्षिण-पश्चिम में पॉइंट कुवर्डन के पास पानी में पलट गई।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘एएमएचएस हबर्ड’ नौका के चालक दल ने यह संदेश सुना और वे घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे। बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल ने एक ‘एमएच-60 जेहॉक’ हेलीकॉप्टर और एक नौका को मौके पर भेजा। तलाशी अभियान जारी है।
तटरक्षक बल ने बताया कि कुछ लोगों के अनुसार ‘विंड वॉकर’ पर पांच लोग सवार थे, लेकिन अधिकारियों ने लोगों की संख्या के संबंध मं पुष्टि नहीं की है।
एपी यासिर खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
माली के सैन्य शासन के ड्रोन हमले में आठ तुआरेग…
41 mins ago