लुला की हत्या की साजिश रचने, उनकी सरकार गिराने की कोशिश करने के आरोप में पांच अधिकारी गिरफ्तार |

लुला की हत्या की साजिश रचने, उनकी सरकार गिराने की कोशिश करने के आरोप में पांच अधिकारी गिरफ्तार

लुला की हत्या की साजिश रचने, उनकी सरकार गिराने की कोशिश करने के आरोप में पांच अधिकारी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 08:10 PM IST, Published Date : November 19, 2024/8:10 pm IST

साओ पाउलो, 19 नवंबर (भाषा) ब्राजील पुलिस ने 2022 के चुनाव के बाद राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा की सरकार के तख्तापलट की साजिश रचने और उनकी हत्या की योजना बनाने के आरोप में पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सेना के चार और पुलिस का एक अधिकारी शामिल है।

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि तख्तापलट की साजिश रचने वालों ने उपराष्ट्रपति गेराल्डो एल्कमिन और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डि मोरेस को भी जान से मारने की योजना बनाई थी।

पुलिस के मुताबिक, पांच गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये हैं और तीन तलाशी एवं जब्ती वारंट जारी करने के साथ-साथ अन्य उपाय भी किए गए हैं, जिनमें संदिग्धों के पासपोर्ट जब्त करना और उन्हें दूसरों से संपर्क करने से रोकना शामिल है।

गिरफ्तारी का आदेश देने वाले न्यायमूर्ति मोरेस ने कहा कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि तख्तापलट की साजिश में सेना के विशेष बल में प्रशिक्षित सैन्यकर्मी और एक सेवानिवृत्त उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल थे।

उन्होंने कहा, “साजिशकर्ताओं का उद्देश्य वैध रूप से चुनी गई सरकार को शपथ लेने से रोकना और लोकतंत्र एवं न्यायपालिका को कमजोर करना था।”

एपी पारुल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)