पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत |

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 09:58 PM IST, Published Date : November 14, 2024/9:58 pm IST

पेशावर, 14 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के टप्पी दावर इलाके में हुआ, जिसमें कई अन्य लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घायलों और शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने विस्फोट की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का निर्देश दिया।

गंदापुर ने विस्फोट के अन्य मामलों के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)