Miss Switzerland Finalist Kristina Joksimovic Murder Case

Miss Switzerland Finalist Murder Case : पहले किया क़त्ल, फिर लाश के टुकड़ों की ब्लेंडर से बनाई प्यूरी, मिस स्विटजरलैंड की फाइनलिस्ट को पति ने दी थी खौफनाक मौत

Miss Switzerland Finalist Kristina Joksimovic Murder: मिस स्विटजरलैंड की पूर्व फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच को उसके पति ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था।

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 01:55 PM IST
,
Published Date: September 13, 2024 1:55 pm IST

नई दिल्ली : Miss Switzerland Finalist Kristina Joksimovic Murder: मिस स्विटजरलैंड की पूर्व फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच को उसके पति ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी ने पहले लाश के टुकड़े किए थे और फिर टुकड़ों को ब्लेंडर में डालकर प्यूरी की तरह बना दिया था। इस खौफनाक कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पति अब दावा कर रहा है कि, उसने आत्मरक्षा के चलते अपनी बीवी का मर्डर किया था।

यह भी पढ़ें : Yamaha R15M Price: रेसिंग में आएगा और भी ज्यादा मजा… यामाहा ने धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च की किलर लुक वाली बाइक 

पति ने कबूली थी हत्या की बात

Miss Switzerland Finalist Kristina Joksimovic Murder:  स्विस मॉडल क्रिस्टीना जोक्सिमोविच के पति थॉमस ने अब आत्मरक्षा के चलते हत्या करने की बात कबूल की है। मिस स्विटजरलैंड की पूर्व फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की एक दोस्त ने कैटवॉक कोच की हत्या के बाद कहा कि, उसे लगता था कि वे एक आदर्श परिवार हैं। स्विस अधिकारियों के अनुसार क्रिस्टीना की लाश के अवशेषों को उसके पति थॉमस ने ब्लेंडर में प्यूरी किया था। थॉमस ने क्रिस्टीना जोक्सिमोविच के साथ साल 2017 में शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं। लाश के पोस्टमार्टम के अनुसार, क्रिस्टीना के शरीर को उनके कपड़े धोने के कमरे में एक आरा, चाकू और बगीचे की कैंची का उपयोग करके टुकड़े-टुकड़े किया गया था।

स्थानीय आउटलेट ब्लिक की रिपोर्ट के अनुसार, उसके अवशेषों को फिर एक हैंड ब्लेंडर से काटा गया, ‘प्यूरी’ किया गया और एक रासायनिक घोल में घोला गया था। 38 वर्षीय कैटवॉक कोच इस साल फरवरी में अपने निवास पर मृत पाई गई थी। उसके पति थॉमस ने आत्मरक्षा का दावा करते हुए हत्या की बात कबूल की है। उसने कहा कि उसने उस पर चाकू से हमला किया था।

यह भी पढ़ें : Nathe Khan Video: भाजपा नेता का प्राइवेट वीडियो वायरल, युवती के साथ नजर आए ऐसी हालत में! मचा बवाल तो बोले- भाई वो पत्नी है मेरी…

हालांकि, रिपोर्ट आत्मरक्षा के उनके विवरण का खंडन करती है। अदालत के फैसले से संकेत मिलता है कि जोक्सिमोविच की मौत से पहले गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। आरोपी थॉमस को क्रिस्टीना की लाश मिलने के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बीज़ेड बेसल के अनुसार, शुरू में आरोपी ने दावा किया था कि, उसने क्रिस्टीना को मृत अवस्था में पाया था और उसने घबराहट में उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।

2007 की मिस स्विटजरलैंड प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट थी क्रिस्टीना जोक्सिमोविच

Miss Switzerland Finalist Kristina Joksimovic Murder:  यू.के. स्थित मीडिया आउटलेट एलबीसी के अनुसार, जांच के दौरान इस केस में आरोपी को मानसिक बीमारी होने के ठोस संकेत मिले हैं। यह कपल बेसल के एक समृद्ध इलाके में एक बड़े घर में रहता था। अपनी मौत से ठीक चार हफ़्ते पहले, क्रिस्टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युगल के पलायन की तस्वीरें साझा की थीं। आपको बता दें कि क्रिस्टीना जोक्सिमोविच साल 2007 की मिस स्विटजरलैंड प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रही थीं और उन्हें पहले मिस नॉर्थवेस्ट स्विटजरलैंड का ताज पहनाया गया था। बाद में वह कैटवॉक कोच बन गईं थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers