असद के अपदस्थ होने के बाद सीरिया पहुंचा अमेरिकी राजनयिकों का पहला समूह, नए नेताओं से होगी बातचीत |

असद के अपदस्थ होने के बाद सीरिया पहुंचा अमेरिकी राजनयिकों का पहला समूह, नए नेताओं से होगी बातचीत

असद के अपदस्थ होने के बाद सीरिया पहुंचा अमेरिकी राजनयिकों का पहला समूह, नए नेताओं से होगी बातचीत

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 02:05 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 2:05 pm IST

वाशिंगटन, 20 दिसंबर (एपी) राष्ट्रपति बशर असद के अपदस्थ होने के बाद सीरिया पहुंचा अमेरिकी राजनयिकों का पहला समूह फिलहाल दमिश्क में है, जो देश के नए नेताओं के साथ बातचीत करेगा और अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस के ठिकानों का पता लगाएगा।

विदेश मंत्रालय की सहायक सचिव बारबरा लीफ, सीरिया में विशेष राजदूत रहे डेनियल रबिंस्टीन और बंधकों की रिहाई से संबंधित वार्ताओं के लिए बाइडन प्रशासन के मुख्य दूत रोजर कार्स्टंस सीरिया के अंतरिम नेताओं से बातचीत के लिए सीरिया गए हैं। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार तड़के यह जानकारी दी।

दमिश्क में 2012 में अमेरिकी दूतावास बंद होने के बाद से सीरिया की आधिकारिक यात्रा करने वाला अमेरिकी राजनयिकों का यह पहला समूह भी है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “वे सिविल सोसाइटी, कार्यकर्ताओं और विभिन्न समुदायों के लोगों समेत सीरियाई लोगों से देश के भविष्य और अमेरिका की ओर से मदद के बारे में प्रत्यक्ष रूप से बातचीत करेंगे। ”

मंत्रालय ने कहा कि उनके एजेंडे में टाइस का पता लगाना भी शामिल है, जो 2012 में सीरिया में लापता हो गए थे।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)