नई दिल्ली। Firing outside high school : अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह अमेरिका के टेक्सास से गोलीबारी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टेक्सास के अर्लिंग्टन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां एक हाई स्कूल परिसर में एक छात्र की गोली लगने से मौत हो गई। इसके साथ ही एक अन्य घायल हो गया। स्थानीय समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से इस बात की जानकारी दी।
United States | One student dead, another injured after a student opened fire in a high school campus in the suburb of Arlington, Texas. Suspect arrested, reports The Associated Press citing the police
— ANI (@ANI) March 20, 2023
Firing outside high school : मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना में शामिल संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल की इमारत के ठीक बाहर गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर एक छात्र घायल मिला था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बताया कि एक छात्रा गोली लगने से घायल हो गई।
दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में धमाका : एक की मौत, 35…
11 hours agoदक्षिणी गाजा में इजराइल के ताजा हवाई हमलों में कम…
11 hours ago