Fire in a building in southern Taiwan kills 14, burns 51 others

एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत, 51 झुलसे.. रेस्क्यू जारी

Fire in a building in southern Taiwan kills 14, burns 51 others दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत, 51 अन्य झुलसे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: October 14, 2021 12:18 pm IST

ताइपे, 14 अक्टूबर (एपी) दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य 51 लोग झुलस गए हैं।

पढ़ें-  देश में 215 दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 18,987 नए केस

काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। दमकल कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। निचली मंजिलों की आग बुझा दी गई है।

पढ़ें- पूर्व विधायक पर रेप की कोशिश का आरोप, अंतरिम जमानत याचिका खारिज

काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 14 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, ताइवान में मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल में ही की जाती है। आग में झुलस गए 51 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

पढ़ें- कोरोना ब्लास्ट.. ‘OMG 2’ के सेट पर 3 क्रू मेंबर्स निकले संक्रमित, फिल्म की शूटिंग में लगा 10 दिन का ब्रेक

दमकल वभाग के बयान के अनुसार, आग बेहद ‘‘भीषण’’ थी और इमारत की गई मंजिलें आग में खाक हो गए। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

पढ़ें- दुर्गा विसर्जन में नहीं निकलेंगे चल समारोह, पंडालों से सीधे घाट जाएंगी प्रतिमाएं, देखिए नई गाइडलाइन

चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी। आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें और ऊपर अपार्टमेंट थे।