सिडनी हवाई अड्डे पर विमान के आपात लैंडिंग के बाद रनवे पर आग लगी |

सिडनी हवाई अड्डे पर विमान के आपात लैंडिंग के बाद रनवे पर आग लगी

सिडनी हवाई अड्डे पर विमान के आपात लैंडिंग के बाद रनवे पर आग लगी

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 01:29 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 1:29 pm IST

वेलिंगटन, आठ नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से उड़ान भरने वाले एक यात्री विमान के इंजन में शुक्रवार को खराबी आने के कारण विमान को सुरक्षित आपात लैंडिंग से पहले कई चक्कर लगाने पड़े। क्वांटस एयरलाइन ने यह जानकारी दी।

सिडनी हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि उसी समय रनवे के एक तरफ मौजूद घास में आग लग गई। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन उड़ानों में देरी की आशंका है।

‘क्वांटस’ एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि ब्रिस्बेन जा रहे ट्विन जेट बोइंग 737-800 में जब जोरदार धमाके के साथ इंजन फेल हुआ तो उस वक्त विमान में कितने यात्री सवार थे। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

‘क्वांटस’ के मुख्य पायलट कैप्टन रिचर्ड टोबियानो ने एक बयान में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि यह ग्राहकों के लिए एक परेशान करने वाला अनुभव रहा होगा और हम सहायता प्रदान करने के लिए आज दोपहर सभी ग्राहकों से संपर्क करेंगे। हम इंजन की समस्या के कारण की भी जांच करेंगे।’’

सिडनी हवाई अड्डे ने कहा कि उसका मुख्य रनवे अब भी चालू है। हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि घास में आग समानांतर रनवे के किनारे लगी थी, जिसका दोबारा इस्तेमाल करने से पहले निरीक्षण किया जा रहा है।

हवाई अड्डे ने कहा कि विमानों के परिचालन में देरी की आशंका है और यात्रियों को एयरलाइन से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है।

एपी सुरभि नरेश

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers