Fierce fire in cardboard warehouse
इस्तांबुल। Fire broke out at Siragan Palace Hotel: तुर्किये में इस्तांबुल स्थित एक आलीशान होटल में शुक्रवार को आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मीडिया खबरों के जरिये यह जानकारी मिली।
EPFO: पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नहीं रिजेक्ट होगा PF क्लेम, जारी हुई यह नई गाइडलाइन
Fire broke out at Siragan Palace Hotel: मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि ‘सिरागन पैलेस होटल’ की चौथी मंजिल पर यह आग लगी, जिससे पूरी इमारत में धुआं फैल गया। खबर के मुताबिक होटल में फंसे अतिथियों और कर्मचारियों को सकुशल बचा लिया गया है।
Fire broke out at Siragan Palace Hotel: इस हादसे के बाद बॉसपोरस जल संधि के तट पर स्थित इस होटल पर कई एंबुलेंस को बुलाया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल सकी है।