कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में लगी आग | Fire breaks out in 40 million acre forest area in California this year

कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में लगी आग

कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में लगी आग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: October 3, 2020 9:42 am IST

सान फ्रांसिस्को, तीन अक्टूबर (एपी) कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में आग लगी है जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई तथा सैकड़ों घर जलकर राख हो गए।

आग जितने इलाके में फैली है वह क्षेत्रफल में कनेक्टिकट से भी बड़ा है। शनिवार को आग का खतरा बड़े स्तर पर होने की चेतावनियों के बीच शुक्रवार को सान फ्रांसिस्को के उत्तर में दमकल कर्मी हाई अलर्ट पर थे।

शुक्रवार सुबह जैसा कि अनुमान था उससे कम तेज हवाएं चलीं और ऐसे में दमकलकर्मियों को आग बुझाने का मौका मिल गया। आग इतनी फैल चुकी है कि 28,000 से अधिक घर एवं अन्य इमारतें जोखिम में हैं।

कैलिफोर्निया फायर बटालियन के प्रमुख मार्क ब्रुंटन ने कहा, ‘‘अब तक तो हवाएं उतने वेग से नहीं चल रही हैं जितना कि हमने अनुमान लगाया था। लेकिन तेज हवाएं चल सकती हैं। यह चिंता की बात है।’’

एपी मानसी शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)