द.कोरिया में लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी, नौ लोगों की मौत, 15 अन्य लापता |

द.कोरिया में लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी, नौ लोगों की मौत, 15 अन्य लापता

द.कोरिया में लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी, नौ लोगों की मौत, 15 अन्य लापता

Edited By :   Modified Date:  June 24, 2024 / 02:24 PM IST, Published Date : June 24, 2024/1:24 pm IST

सियोल, 24 जून (एपी) दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के समीप लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में सोमवार को आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी, चार घायल हो गए तथा 15 अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सियोल के दक्षिणी क्षेत्र ह्वासियोंग शहर में स्थित फैक्टरी में आग लगने से पहले एक व्यक्ति की मौत होने तथा चार अन्य के घायल होने की सूचना मिली थी।

स्थानीय दमकल अधिकारी किम जिन-यंग ने बताया कि बचाव कर्मियों ने बाद में फैक्टरी से आठ और शव बरामद किए जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है।

किम ने पहले बताया था कि ज्यादातर लापता लोग विदेशी नागरिक हैं जिनमें चीनी नागरिक भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि लापता लोगों के मोबाइल फोन के सिग्नल फैक्टरी की दूसरी मंजिल से आने का पता चला है।

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

किम ने बताया कि आग लगने के समय फैक्टरी में कुल 102 लोग काम कर रहे थे।

एपी गोला नरेश

नरेश