मलेशिया में संभवत: गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग

मलेशिया में संभवत: गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 08:48 AM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 08:48 AM IST

कुआलालंपुर, एक अप्रैल (एपी) मलेशिया में कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक उपनगर में संभवत: गैस पाइप फटने से मंगलवार को भीषण आग लग गई जिसके कारण आसपास के घरों को खाली कराना पड़ा।

मध्य सेलंगोर राज्य के ‘पुत्रा हाइट्स’ में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं।

सेलंगोर के दर्जनों दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

समाचार पत्र ‘द स्टार’ ने अग्निशमन विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया कि दमकल कर्मियों के अनुसार, आग संभवत: पाइपलाइन फटने से लगी।

इस बारे में अभी कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

एपी

सिम्मी

सिम्मी