The fifth wave of Corona has come here, more dangerous than the previous waves

यहां आ गई कोरोना की पांचवी लहर, पिछली लहरों से और ज्यादा है खतरनाक, यहां की सरकार ने किया अलर्ट

The fifth wave of Corona has come here, more dangerous than the previous waves

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 11, 2021/11:45 am IST

पेरिस। फ्रांस में कोरोना वायरस की पांचवीं लहर की शुरुआत हो गई है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर के शुरुआत की पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे पड़ोसी देशों में भी पांचवीं लहर आ चुकी है।

पढ़ें- नाक से दिया जाएगा कोवैक्सीन का बूस्टर शॉट, तीसरी खुराक के लिए कितना अंतर है जरुरी, भारत बायोटेक ने बताया उचित समय 

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने फ्रांस के मीडिया संस्थान टीएफ1 से कहा कि हमें देश में कोरोना महामारी के पांचवीं लहर के शुरुआत जैसी स्थिति दिख रही है। हमारे पड़ोसी देशों में यह लहर पहले ही आ चुकी है।

पढ़ें- पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, SMS के जरिए जानें आज आपके शहर में कितनी है कीमत

पड़ोसी देशों के डेटा को देखकर लग रहा है कि यह पिछली लहरों की तुलना में अधिक गंभीर हो सकती है। ओलिवियर वेरन ने कहा कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

पढ़ें- गोरिल्ला बन गई राखी सावंत.. वीडियो में देखें आखिर कर क्या रहीं हैं?

ओलिवियर ने कहा कि ज्यादा वैक्सीनेशन और स्वच्छता उपायों के साथ हम पांचवीं लहर को कमजोर कर सकते हैं।

पढ़ें- नौकरी की नहीं होगी चिंता, 1 लाख में शुरू करें ये कारोबार, सरकार करेगी 2.16 लाख की मदद

संभव है कि हम उसे पूरी तरह से हरा दें, फ्रांस में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 73.46 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। कोरोना की वजह से फ्रांस में 1.19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।