बीजिंग: Fierce fire in the godown killed 11 people चीन के अधिकारी देश के औद्योगिक प्रांत हेबेई में एक परित्यक्त प्रशीतित गोदाम में सोमवार को लगी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी थी। स्थानीय सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Fierce fire in the godown killed 11 people हेबेई प्रांत की कांग काउंटी की सरकार ने कहा कि यह आग सोमवार अपराह्न उस वक्त लगी जब इस उत्तरी प्रांत के एक गांव स्थित गोदाम के ढांचे को गिराया जा रहा था।
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 11 बजे आग पर काबू पाया। बचावकर्मियों ने घटनास्थल से 11 लोगों को बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत हो गयी थी।
नेपाल की विदेश मंत्री देउबा 19 से 21 दिसंबर तक…
3 hours agoखबर नाइजीरिया भगदड़
4 hours ago