Female teacher had relations with her school child
नई दिल्ली: Female teacher had relations with her school child शिक्षक और छात्र के बीच गुरु और शिष्य का रिश्ता होता है। लेकिन ये रिश्ता अमेरिका के एक शिक्षक ने तार तार कर दिया है। यहां एक 24 साल की टीचर अपने शादी के तीन महीने पहले स्कूल के छात्र के साथ कथित तौर पर यौन संबंध बनाया। मामला सामने आने के बाद अब पुलिस ने आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
Female teacher had relations with her school child मिली जानकारी के अनुसार, मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्राथमिक विद्यालय का है। दरअसल, 11 साल के लड़के ने अपने टीचर से फोन में बात कर रहा था। तभी उनकी मां ने सुन लिया तब जाकर मामले की जानकारी हुई।
जिसके बाद लड़के के माता पिता ने टीचर की शिकायत स्कूल प्रशासन से की। इस मामले में अधिक जांच के बाद पता चला है कि टीचर मैडिसन बर्गमैन भरी क्लास में लड़के साथ बुरी हरकत किया करती थी।
Read More: Uttarakhand News: सीएम का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के 10 कर्मचारी निलंबित
पीड़ित के माता पिता ने बताया कि क्लास के दौरान टीचर उस लड़के डेस्क को खींचकर अपने करीब रखा करती थी ताकि वह अन्य छात्रों की नजरों में आए बिना पीड़ित को छू कर उसका उत्पीड़न कर सके।
रिपोर्ट की मानें तो लड़के के माता-पिता ने टीचर को विंटर वेकेशन के दौरान अपने घर पर बुलाया था। उसी वक्त बच्चे का नंबर उसके घरवालों ने टीचर को दिया था। ऐसा बताया जा रहा है कि लड़का मैडिसन बर्गमैन को अपना पसंदीदा टीचर मानता था। इस दौरान सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि हाल ही में बर्गमैन ने अपने प्रेमी से सगाई से सगाई की थी।